एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन की पार्टी मनाना, आने-जाने वाले वाहन चालकों से गंदा व्यवहार और मारपीट करने वाले 18 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों ने अभी हाल ही में एलिवेटेड रोड रोड़ पर बीते 20 सिंतबर की रात में जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद आने-जाने वाले वाहन चालकों से बेहद ही अभद्र व्यवहार और किया और मारपीट की थी. ध्यातव्य है कि साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था. विदित है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर Viral होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है. SHO प्रदीप कुमार त्रिपाठी की टीम ने पकड़ा
CO साहिबाबाद स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मानसिक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है. SHO प्रदीप कुमार त्रिपाठी, SI संदीप कुमार, विपिन कुमार और सुमित कुमार की टीम ने Viral वीडियो की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान कर अर्थला पीर के पास से फईम पुत्र नासिर निवासी सी ब्लॉक प्रताप विहार, सद्दाम पुत्र शमशाद निवासी मिर्जापुर अमन पुत्र सरताज निवासी सैक्टर-11, विजय नगर, सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी सर्वोदय नगर विजय नगर को हिरासत में लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
CO साहिबाबाद ने बताया कि रोटरी गोलचक्कर से यूपी गेट तक जाने वाली एलिवेटेड रोड पर वैगनार कार के ऊपर खड़े होकर सड़क पर मार्ग को अवरुद्ध करते हुए बर्थडे का केक काट रहे थे. साथ ही ये शोहदे रोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर केक बांट रहे थे उन सभी के साथ बहुत अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट और गाड़ी पर तोड़फोड़ करते हुए एलिवेटेड रोड़ पर रखी सरकारी संपत्ति गमले पौधे में तोड़फोड़ की. जिसकी वजह से रोड़ पर लंबा जाम लग गया था और गाड़ी के अंदर बैठे लोग उनकी हरकतों की वजह से काफी देर परेशान रहे.