एलिवेटेड रोड पर जाम लगाकर हो रही थी पार्टी, पुलिस ने 21 आरोपियों को पकड़ भेजा जेल

 | 
एलिवेटेड रोड पर जश्न मनाने और सड़क जाम करने का ट्रेंड काफी जोरों–शोरों पर है, लेकिन अब पुलिस भी इन मनचलों को कड़ा जवाब दे रही है. एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मना रहे 21 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मिली सूचना के अनुसार आरोपियों ने अपनी 8 गाड़ियों से रोड को जाम कर रखा था. इसके अलावा खुले रोड पर तेज आवाज में गाना बजा कर ये सभी शोहदे हल्ला मचा रहे थे। इंदिरापुरम पुलिस ने सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर तत्काल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ध्यातव्य है कि की योगी सरकार में पुलिस द्वारा इस मामले को काफी तेजी से नियंत्रण में किया जा रहा है.

आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

लगातार मिल रही इस तरह की घटनाओं के कारण पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर निगरानी बढ़ा दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर निगरानी बढ़ा दी है. ध्यातव्य है कि बीते मंगलवार को रात में पुलिस को सूचना मिली कि एलिवेटेड रोड पर कुछ युवकों ने रोड को जाम किया है और तेज आवाज में गाना बजा कर रोड पर उत्पात मचा रहे हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस यूपी गेट और राज नगर एक्सटेंशन दोनों तरफ से घेराबंदी करने के लिए निकले. उपनिरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर तत्काल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.