चटाई बेचने आई महिलाओं पर लगा बच्चा चोरी का आरोप, 8 साल की मासूम को कर रही थी अगवा

 | 
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सेवानगर में 2 महिलाओं पर एक बच्ची को चोरी करने का संगीन आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि बीते बुधवार दोपहर 2 महिलाओं पर 1 बच्ची को चोरी करने के शक में लोगों ने महिलाओं को पकड़ लिया। इस बात की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई और फिर पुलिस ने दोनों महिलाओं को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ध्यातव्य है कि इस मामले में दोनों महिलाओं के परिजन को भी बुलाया गया है. विदित है कि पुलिस को इस मामले की जानकारी पीड़ित पक्ष ने दी है. विदित है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दुकान पर सामान लेने गई थी 8 साल की बच्ची

नंदग्राम थाना क्षेत्र के सेवानगर के मिथुन की बेटी गली के बाहर दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि इस दरमियान गली में 2 महिलाएं चटाई बेचने के लिए आई और उन्होंने 8 साल की बच्ची को साथ ले जाने का प्रयास किया। इस दरमियान एक बुजुर्ग ने महिलाओं को यह करते देख लिया और उन्हें तत्काल पकड़कर शोर मचाने लगे. हल्ला सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और महिलाओं को पकड़कर नंदग्राम थाने ले गए. 

विजयनगर की रहने वाली है, दोनों महिलाएं

नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों महिलाएं विजयनगर की हैं और चटाई बेचने का काम करती हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह सेवानगर मे चटाई बेचने के लिए गई थीं. उनके साथ एक छोटी बेटी भी थी. पूछताछ के दरमियान दोनों महिलाओं ने बताया कि उनकी बेटी पीछे रह गई और उन्होंने गलती से उक्त बच्ची का हाथ पकड़ लिया. महिलाओं से पूछताछ की जा रही है, उनके परिवार वालों को बुलाया गया है. जांच के बाद इस घटना में आगे की कार्रवाई की जाएगी.