home page

ज़ी टीवी का नया शो 'वसुधा' 16 सितंबर से होगा शुरू

 | 
ज़ी टीवी का नया शो 'वसुधा' 16 सितंबर से होगा शुरू


टेलीविजन पर नौशीन अली सरदार एक दबंग बॉस लेडी चंद्रिका सिंह चौहान के रोल में वापसी कर रही हैं, जबकि प्रिया ठाकुर एक मासूम जज़्बाती और प्यारी वसुधा सोलंकी के रूप में निभाने जा रही हैं अपना पहला लीड रोल। इस दिलचस्प कहानी में दो ऐसी औरतों का बड़ा अनोखा रिश्ता है, जिनकी दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। फिर दोनों के रास्ते आपस में टकराते हैं जिससे विचारों, आदतों और सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमियों का भी टकराव होता है। यह भारतीय टेलीविजन की किसी भी कहानी से बिल्कुल अलग है। अरविंद बबल प्रोडक्शंस के निर्माण में बना धारावाहिक वसुधा आगामी 16 सितंबर से ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे होगा।

इस शो में चंद्रिका सिंह चौहान के दमदार रोल में नौशीन अली सरदार एक ऐसी महिला का राेल करेंगी, जिनकी लोग बहुत इज्जत भी करते हैं और जिनसे डरते भी हैं। अपने दम पर अपना वजूद बनाने वालीं उदयपुर की चंद्रिका अपने खुद के बनाए सख्त नियमों के साथ अपने बिज़नेस का साम्राज्य चलाती हैं। दूसरी ओर, प्रिया ठाकुर, वसुधा के किरदार में अपना पहला लीड रोल निभाने जा रही हैं। वसुधा एक मासूम, बेपरवाह लड़की है जो शहरी ज़िंदगी की कठिनाइयों से अनजान है। एक विश्वास करने वाले दिल के साथ वो लोगों की अच्छाइयों में यकीन रखती है। और इसी यकीन के साथ वसुधा चंद्रिका को प्रभावित करने की कोशिश करती है जिससे वो अक्सर मुश्किल में पड़ जाती है। इधर अभिषेक शर्मा, देवांश सिंह चौहान का लीड रोल निभा रहे हैं जो चौहान परिवार का एक आदर्श बेटा है। उसमें अपने मां-बाप की कुछ सबसे अच्छी खूबियां हैं- अपने पिता की नेकदिली और अपनी मां का अनुशासन। वो अपनी मां की बहुत इज़्ज़त करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे