धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की असल वजह आई सामने

 | 
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की असल वजह आई सामने


क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का शादी के चार साल बाद आपसी सहमति से तलाक लेने से उनके फैंस भी हैरान रह गए। अब उनके तलाक की असली वजह सामने आ गई है। उनके व्यक्तित्व में अंतर और निवास स्थान को लेकर असहमति उनके अलग होने का मुख्य कारण बना।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह को लेकर नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार धनश्री चाहती थीं कि चहल हरियाणा छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो जाएं, लेकिन चहल अपने माता-पिता को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। इस मुद्दे पर दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता गया, जिससे उनका रिश्ता कमजोर हो गया। एक सूत्र ने बताया, शादी के बाद चहल और धनश्री हरियाणा में युजवेंद्र के माता-पिता के साथ रहते थे। वह सिर्फ काम के लिए मुंबई आते थे, लेकिन यही उनके बीच झगड़े की वजह थी। चहल ने धनश्री से साफ कह दिया था कि वह अपने माता-पिता को छोड़कर मुंबई शिफ्ट होने के लिए तैयार नहीं हैं। यह भी उनके तलाक की अहम वजहों में से एक थी।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कोर्ट को बताया कि तलाक से पहले वे कई महीनों तक अलग-अलग रह रहे थे। इसी कारण कोर्ट ने तलाक की प्रक्रिया में आमतौर पर दी जाने वाली छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को रद्द कर दिया और उनके तलाक की तुरंत सुनवाई की गई। आखिरकार, 20 मार्च को दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे