फिल्म 'रेड-2' के पोस्टर के साथ टीज़र रिलीज डेट का ऐलान
अभिनेता अजय देवगन जल्द ही कई फिल्मों की सीक्वल में नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक है 'रेड 2'। इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं। 'रेड 2' में पहली बार अजय देवगन की जोड़ी वाणी कपूर के साथ दिखेगी। इसके अलावा रितेश देशमुख भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार झलक देखने को मिली है। इस पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
Also Read - सुलतानपुर : युवक की गोली मार कर हत्या
अजय देवगन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रेड 2' को लेकर हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में साफ तौर पर लिखा है कि फिल्म का पहला टीजर 28 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, टीजर के समय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अजय ने मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, बड़ी बाजी, बड़े राज। आने वाली है सबसे बड़ी रेड। उन्होंने आगे बताया, 'रेड 2' का टीजर कल आएगा, और फिल्म की रिलीज़ डेट शेयर करते हुए लिखा, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 1 मई, 2025 को। फिल्म के इस ऐलान से फैंस में जबरदस्त उत्साह है और अब सभी को इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म 'रेड 2' साल 2018 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। पहली फिल्म में 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पड़े आयकर विभाग की छापेमारी की सच्ची घटना को दिखाया गया था। 'रेड 2' 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अगर आपने पहली फिल्म मिस कर दी है, तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे