'सुस्वागतम खुशामदीद' 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

 | 
'सुस्वागतम खुशामदीद' 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी


अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार कर रहे हैं, जिन्होंने पहले शरमन जोशी के साथ 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' फिल्म बनाई थी। 'सुस्वागतम खुशामदीद' को खास बनाने वाली बात यह है कि इसमें पुलकित सम्राट की जोड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ बनी है। अब इस फिल्म की नई रिलीज तारीख भी सामने आ चुकी है।

फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इसकी तारीख में बदलाव किया गया। निर्माताओं ने इस फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की शानदार जोड़ी की झलक दिखाई दे रही है। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान अली और सुनील राव ने मिलकर किया है।

--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे