साउथ सिनेमा के अभिनेता नानी की फिल्म 'हिट 3: द थर्ड केस' का ट्रेलर रिलीज

साउथ भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता नानी अपनी आगामी फिल्म 'हिट 3: द थर्ड केस' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी लिखी है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। अब निर्माताओं ने 'हिट-3' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें नानी का दमदार अवतार सामने आ रहा है।
नानी की फिल्म 'हिट-3' का ट्रेलर अब सामने आ चुका है, जिसमें नानी पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार के रूप में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके शानदार अभिनय को बखूबी दर्शाता है। यह ट्रेलर-3 मिनट 31 सेकंड का है, जिसमें भरपूर एक्शन और वायलेंस देखने को मिल रहा है। फिल्म का एक डायलॉग अब की बार अर्जुन सरकार सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और फैंस इसे लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
'हिट-3' एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है, जिसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। 'हिट-3' साल 2022 में आई फिल्म 'हिट: द सेकंड केस' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे