लंदन ड्रीम्स की 15वीं एनिवर्सरी पर विपुल अमृतलाल शाह ने शेयर किया फिल्म का खास वीडियो
विपुल अमृतलाल शाह ने दर्शकों को लंदन ड्रीम्स के साथ एक एंटरटेनिंग म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर दी है। इस फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और असिन लीड रोल में हैं। ये फिल्म एक पावर-पैक्ड एंटरटेनर है जो फेम, दोस्ती और स्टारडम के लिए संघर्ष की दिलचस्प कहानी बताती है। कास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ, इस फिल्म का साउंडट्रैक भी शानदार था जो ब्लॉकबस्टर एलबम बन गया। अब, जब इस फिल्म के 15 साल पूरे हो रहे हैं , तब मेकर्स ने इसे सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो इसकी पुरानी यादों को खुद में लिए हुए है।
सोशल मीडिया पर, लंदन ड्रीम्स के मेकर्स ने फिल्म के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है:
फेम, फ्रेंडशिप, और स्टारडम की जंग —'लंदन ड्रीम्स' के 15 साल ; यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि सफर भी मंजिल जितना ही खास होता है।
लंदन ड्रीम्स 2009 में रिलीज़ हुई थी। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा डायरेक्टेड और प्रोड्यूस इस फ़िल्म के साथ अजय देवगन और सलमान खान ने दूसरी बार साथ स्क्रीन शेयर किया था। यह फ़िल्म हिट रही और दर्शकों ने इसके साउंडट्रैक को भी खूब पसंद किया।
वर्क फ्रंट पर विपुल अमृतलाल शाह, सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म 'हिसाब' पर काम कर रहे हैं। वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों हैं, जिसे आशिन ए शाह को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिका में हैं और यह इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे