home page

शाहिद की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज

 | 
शाहिद की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज


बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में शाहिद कपूर का एक्शन से भरपूर और रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है।

'ओ रोमियो' के ट्रेलर में शाहिद एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आते हैं, जो खुद को 'हीरो' कहता है। वह एक बेरहम और खौफनाक शख्स के तौर पर दिखाए गए हैं, जो लोगों को मारने के बाद जश्न मनाता और नाचता भी नजर आता है। शाहिद का यह अंदाज उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग बताया जा रहा है। ट्रेलर में एक मजबूत रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलता है, जिसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं। एक्शन, हिंसा और रोमांस के मेल ने ट्रेलर को और ज्यादा प्रभावशाली बना दिया है।

फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे