'पंचायत 5' जल्द होगी रिलीज
लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी के लिए तैयार है। अमेजन प्राइम वीडियो पर जून 2025 में रिलीज हुआ चौथा सीजन अपने अप्रत्याशित अंत के चलते खासा चर्चा में रहा था। अब सीरीज के पांचवें सीजन को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पंचायत' का सीजन 5 साल 2026 के मध्य या अंत तक रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इसकी अंतिम रिलीज तारीख पोस्ट-प्रोडक्शन शेड्यूल और रचनात्मक निर्णयों पर निर्भर करेगी। मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सीरीज की वापसी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
नए सीजन में एक बार फिर जितेंद्र कुमार फुलेरा गांव के सचिव जी के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, संविका, पंकज झा, फैजल मलिक सहित अन्य कलाकार भी अपने-अपने चर्चित किरदारों में लौटेंगे, जिससे कहानी की निरंतरता बनी रहेगी।
चौथे सीजन का अंत गांव की राजनीति के बड़े मोड़ पर हुआ था। प्रधानी चुनाव में मंजू देवी की हार और क्रांति देवी की जीत ने कहानी को नई दिशा दे दी थी। अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि फुलेरा गांव में सत्ता परिवर्तन का क्या असर पड़ेगा और नए प्रधान की भूमिका किस तरह सामने आएगी। इसके साथ ही सचिव जी की परीक्षा के नतीजे भी कहानी का अहम हिस्सा होंगे। ग्रामीण जीवन, राजनीति और हल्के-फुल्के हास्य के अनोखे मिश्रण के लिए पहचानी जाने वाली 'पंचायत' से दर्शकों को एक बार फिर मजबूत कहानी और दमदार अभिनय की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

