home page

नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने खोला अपना आईपीओ, बम्पर कमाई का मौका

 | 
नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने खोला अपना आईपीओ, बम्पर कमाई का मौका
आज (17 मार्च को) दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा निवेशित कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने 583 करोड़ रुपये के तीन दिवसीय Initial Public Offer (आईपीओ) की शुरुआत कर दी है. यह कंपनी एक प्रसिद्ध गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में भारत में स्थापित है तथा छोटा भीम, विश्व क्रिकेट चैम्पियनशिप और मोटू पतलू श्रृंखला के अपने गेम्स के लिए जानी जाती है.

शेयरों को BSE और NSE में भी किया जाएगा सूचीबद्ध

नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने 5,294,393 इक्विटी शेयरों की पेशकश करके ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) बिक्री के माध्यम से आईपीओ से 582 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इनका प्राइस बैंड कम्पनी ने 1,100-1,101 रुपये तय किया है. इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 13 या इससे अधिक शेयरों को खरीद सकते हैं. नज़ारा टेक्नोलॉजीज के इक्विटी शेयरों को BSE तथा NSE में भी सूचीबद्ध किया जाएगा.

एंकर निवेशकों के द्वारा कंपनी ने जुटाए 261 करोड़

मंगलवार को अपने एंकर निवेशकों से नजारा टेक्नोलॉजीज गेमिंग कंपनी ने 261 करोड़ रुपये जुटाए. फर्म की आईपीओ समिति ने 1101 रुपये के रेट पर अपने 43 एंकर निवेशकों को 23,73,395 शेयर आवंटित करने का निर्णय लिया है. इस आवंटन की कीमत 261.31 करोड़ रुपये होगी. अभी इस फर्म के एंकर निवेशकों में, Abu Dhabi Investment Authority, Government of Singapore, Noumura Funds Ireland Public Limited Company, Goldman Sachs India Ltd तथा Steadview Capital Mauritius Ltd सम्मलित हैं. इसके अतिरिक्त HDFC MF, SBI Mutual Fund (MF), Axis MF, ICICI Prudential MF, Sundaram MF,  Aditya Birla Sunlife MF तथा Kotak MF ने भी इस एंकर बुक बिडिंग में भाग लिया.

झुनझुनवाला नहीं बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी के शेयर

फर्म को इस आईपीओ से एक भी पैसा नहीं मिलेगा, मौजूदा शेयरधारकों को ही इसकी पूरी रकम दी जाएगी. इस आईपीओ में आईआईएफएल स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, गुड गेम इंवेस्टमेंट ट्रस्ट, मित्तर इंफोटेक, सीडफंड-2 तथा पोरुष जैन भी अपने शेयर बेचेंगे. डीआरएचपी के मुताबिक, 30 दिसंबर 2020 तक राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 3,294,310 शेयर (11.51 फीसदी) थे. हालांकि, वे अपनी हिस्सेदारी से एक भी शेयर नहीं बेचेंगे.