आज बिहार विधानसभा में वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया गया. इस बजट को बिहार के वित्तमंत्री विजय चौधरी ने पेश किया. इस बजट 2023 में युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक सौगात की भरमार है. बजट पेश करने के दरमियान जो शुरुआती बिंदू सामने आए हैं, उसके तहत पुलिसकर्मियों और शिक्षकों की बहाली की बात सामने आई है. गौरतलब है कि करीब 75 हजार पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली का बजट पेश किया गया है. साथ ही स्कूलों में करीब 42 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली की भी बात की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि बजट के शुरुआती घोषणाओं में ही युवाओं के लिए खुशखबरी की बात निकलर सामने आई। वैसे कुछ दिन पहले पुलिस दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री ने इसके संकेत भी दिए थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि बिहार में पुलिस विभाग में संख्या बढ़ाने की जरूरत है. इसी लिहाज से आज बजट पेश करने के दरमियान करीब 75 हजार पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली का तोफहा युवाओं को दिया गया है. विदित है कि रोजगार और नौकरी हमेशा से बिहार का बड़ा मुद्दा रहा है और नई सरकार बनने के बाद भारी संख्या में बहाली निकालने की बात कही गई थी. ध्यातव्य है कि बजट में पुलिसकर्मियों की बहाली की घोषणा से रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद शुरू होती दिख रही है. बजट में शिक्षक बहाली की घोषणा
राज्य में पुलिसकर्मियों की बहाली के साथ ही सरकार द्वारा पेश बजट में अध्यापकों की बहाली की भी स्वीकृति दी गई है. बिहार के वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट पेश करने के दरमियान कहा, बिहार सरकार ने 42 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी. जिसमें प्राइमरी स्कूलों में प्रधान अध्यापकों के करीब 40,546 पदों का सृजन किया जाएगा. इस तरह से देखा जाए तो युवाओं को 10 लाख नौकरी देने के वादे पर बजट में अमल करने का प्रयास किया गया है.