भारतीय संसद के बजट सत्र का 2 चरण सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है. गौरतलब है कि बजट सत्र का दूसरा चरण आगामी 6 अप्रैल तक चलेगा और इस दरमियान 17 बैठकें होंगी. बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. बजट के इस सत्र में केंद्र सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पास करानी होगी. विपक्ष बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार को घेरने की योजना बना रहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेशी धरती पर देश और केंद्र सरकार की आलोचना भी सदन की कार्यवाही में बाधा बन सकती है. उल्लेखनीय है कि सत्र के पहले चरण में अडानी प्रकरण पर सरकार और विपक्ष में तीखी तकरार हुई थी. बजट का दूसरा चरण ऐसे वक्त में शुरू हो रहा है, जब केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर पहले से तलवारें खिंची हुई हैं. दोनों सदनों में लंबित है, 35 बिल
जारी रिकॉर्ड के अनुसार राज्यसभा में 26 और लोकसभा में 9 विधेयक लंबित हैं, जिन्हें केंद्र सरकार पास कराना चाहेगी. इसके अलावा सरकार ने बहु-राज्यीय सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक-2022 और जन विश्वास (संशोधन) विधेयक-2022 को गत शीत सत्र के दरमियान संयुक्त समिति के पास भेज दिया था. समिति इन विधेयकों का परीक्षण कर रही है.