चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दो पायलट सवार थे. गौरतलब है कि सेना का यह हेलिकॉप्टर सुबह से ही लापता था. डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, 'बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा नौ बजे हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट जाने की सूचना मिली थी. तत्काल खोज दल लापता हुए हेलीकॉप्टर का पता लगाने में जुट गए. अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने कहा, "सेना गांव से मिसामारी के रास्ते में सेना के एक हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया और उसका पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12.30 बजे बताया कि सेना का एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिला है. जिसके बाद सेना ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया.