home page

रूसी S-400 मिसाइल का भारत आने का रास्ता हुआ साफ, अमेरिका के प्रतिबंधों से मिली छूट

 | 
रूसी S-400 मिसाइल का भारत आने का रास्ता हुआ साफ, अमेरिका के प्रतिबंधों से मिली छूट
भारत को अब रसिया से  S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर अमेरिकी प्रतिबंधों पर पूरी तरह से छूट मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने ध्वनिमत से CAATSA  कानून में अहम बदलाव किया है. जिसके बाद अब भारत पर  रूस से  S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने को लेकर कठोर CAATSA प्रतिबंध नहीं लगेंगे. गौरतलब है कि चीन की आक्रमाकता से निपटने में मदद के लिए इन प्रतिबंधों में भारत को छूट दी गई है. अमेरिकी संसद द्वारा यह संशोधन गुरुवार को पारित किया गया. जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक "एन ब्लाक" ( सभी साथ में एक जुट होकर ) संशोधन का हिस्सा था. जिसमें नेशनल डिफेंस ऑथराइज़ेशन एक्ट (NDAA) पर दोबारा विचार किया गया.   https://twitter.com/RepRoKhanna/status/1547644871942422529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1547644871942422529%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fworld-news%2Findias-s-400-missile-system-purchase-from-russia-gets-a-sanction-waiver-from-us-this-is-how-3160017 भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना द्वारा लिखे गए और संसद में पेश किए गए संशोधन ने बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों से अपील की थी कि वो अमेरिका के प्रतिरोधियों से निपटने वाले कानून (CAATSA) से भारत को छूट देकर चीन जैसे आक्रामक देशों को रोकने में मदद करें. विदित है कि CAATSA अमेरिका का सख्त कानून है जो अमेरिकी प्रशासन को यह अधिकार देता है कि वो रूस से बड़ी रक्षा सामग्री खरीदने वाले देशों पर बैन लगा सकें. मिली जानकारी के अनुसार रूस द्वारा साल 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया छीन लेने के बाद और साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में कथित रूसी हस्तक्षेप के बाद यह कानून लाया गया था.