जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी मुठभेड़ में अपने
सैनिक को बचाने लिए केंट डॉग ने अपने जान की कुर्बानी दे दी। दरअसल छह वर्षीय लैब्राडोर एक तलाशी अभियान के दौरान सैनिकों के एक समूह का नेतृत्व कर रही थी. उसी दौरान एक आतंकवादी बन्दुक से हमला करने लगा, जैसे ही डॉग ने देखा अपने हैंडलर को बचाने के लिए खुद गोलियां खा ली। बहादुर केंट डॉग को सेना की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. इसी के साथ भारतीय सेना ने भी एक वीडियो के माध्यम से इस बहादुर डॉग को याद किया. बहादुर डॉग की मौत की खबर सोशल मीडिया पर साझा की गई. कई लोगों ने उसके "
सर्वोच्च बलिदान" को दिल से सलाम किया. लेस्ट वी फॉरगेट इंडिया, देश के लिए शहीद हुए नायकों को याद करने के लिए समर्पित एक एक्स हैंडल ने भी केंट के लिए एक पोस्ट साझा किया. जिसमें लिखा, "दुखद खबर आ रही है-। 21 आर्मी डॉग यूनिट के बहादुर कैनाइन योद्धा केंट ने आज 12 सितंबर 2023 को राजौरी, जम्मू-कश्मीर में चल रहे ओपी सुजलीगला में सेवा करते हुए कुर्बानी दी.