home page

महादेव की काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण आज

 | 
महादेव की काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण आज
यह बताते हुए बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है कि 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का आज लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होने जा रहा है. राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि आज यानि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हुआ है.

बनारस में उमड़ा आस्था का सैलाब

गौरतलब है कि काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम जब  मंदिर से बाहर निकले तो मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री अभिनंदन किया. जानकारी के लिए बता दूं कि भारी संख्या में लोग इस पावन पल का साक्षी बनने के लिए काशी पहुंचे हैं. 

काल भैरव मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं. काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है. प्रधानमंत्री जब बाबा श्री काशी विश्वनाथ का अनुष्ठान करेंगे उस दौरान 51 बटुक वेदों का सस्वर पाठ करेंगे. 

22 मिनट में संपन्न हो जाएगा अनुष्ठान

मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगे. सम्पूर्ण अनुष्ठान 22 मिनट में संपन्न हो जाएगा. जिसमे मंगलाआरती के बाद वैदिक विद्वान चारों वेदों की ऋचाओं और मंत्रों का पारायण शुरू हो जाएगा. 

241 साल बाद बाबा विश्वनाथ धाम का नया स्वरूप 

गंगा तट से बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल विश्व के सामने आ रहा है. इतिहास के पन्नों को पलटेंगे तो ज्ञात होगा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए. 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने  विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. ढाई दशक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था.