home page

सोने की खान ज्वैलरी शॉप पर 55 लाख के जेवर चोरी

 | 
सोने की खान ज्वैलरी शॉप पर 55 लाख के जेवर चोरी


सोने की खान ज्वैलरी शॉप पर 55 लाख के जेवर चोरी


अजमेर, 15 दिसम्बर(हि.स.)। अजमेर शहर के पॉश इलाके वैशाली नगर में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।

क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में देवनारायण मंदिर के सामने स्थित 'सोने की खान' नामक ज्वेलरी शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाया।

पुलिस उपअधीक्षक अजमेर उत्तर शिवम जोशी ने बताया कि पीड़ित भागचंद चौधरी ने अपने भाई राकेश चौधरी के साथ कुछ माह पूर्व ही सोने की खान नामक ज्वैलरी की दुकान खोली थी। पीड़ित के अनुसार चोर दुकान से लगभग 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और गल्ले में रखी 5 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और एमओबी की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से उंगलियों के निशान और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। शहर के मुख्य बाजार में हुई इस बड़ी चोरी से व्यापारियों में रोष और भय का माहौल है। पीड़ित भागचंद के अनुसार चोरों ने वारदात से पहले दुकान की बिजली बंद कर दी। वारदात के समय सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद नहीं हुई। अनुमान है कि चोरी रात साढ़े बारह से डेढ़ बजे के बीच ही हुई हो। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष