home page

सिरसा: लाखों रुपये की हेरोइन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

 | 
सिरसा: लाखों रुपये की हेरोइन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार


सिरसा, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद यूनिट ने सिरसा जिले के गांव ओढां क्षेत्र से दो नशा तस्करों को लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी बड़े स्तर पर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं, जिन्होंने नशीले पदार्थ की खेप को पंजाब के तरनतारन से मंगवाया है, जिसकी बाजारी कीमत 50 लाख रुपए से ऊपर आंकी गई है, जोकि डबवाली और सिरसा के गांवों में सप्लाई की जानी थी। यूनिट प्रभारी तरेसम सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस टीम ओढां क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो तस्कर अपनी मोटरसाइकिल पर नशीला पदार्थ लेकर गांव ओढ़ां से गांव ख्योंवाली होते हुए गांव रघुआना जाएंगे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव रघुआना निवासी निर्मल व बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ ओढां थाना में मामला दर्ज कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इसके अलावा सीआईए सिरसा पुलिस ने चत्तरगढ़ पट्टी क्षेत्र से हरदीप को दस ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान बाइपास रोड पर मौजूद थी। सामने से एक कार आती दिखाई दी, पुलिस को देखकर कार चालक ने वापस मुड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma