home page

सिरसा: अवैध पिस्तौल, अफीम व चूरापोस्त सहित आठ आरोपी गिरफ्तार

 | 
सिरसा: अवैध पिस्तौल, अफीम व चूरापोस्त सहित आठ आरोपी गिरफ्तार


सिरसा, 15 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत सिरसा जिले के अलग-अलग 46 ठिकानों पर दबिश देकर छह मामले दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से चार अवैध पिस्तौल, 408 ग्राम अफीम, आठ किलो चूरापोस्त बरामद किया गया है।

सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने सोमवार को बताया कि पुलिस की इस सक्रियता से न केवल आपराधिक तत्वों की गतिविधयों पर अंकुश लगा है, बल्कि संदिग्ध क्षेत्रों में गहनता से चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने रोहित उर्फ काकू पुत्र बलवान सिंह, संदीप सिंह, गुरमेल सिंह, जगजीत सिंह को काबू कर उनके कब्जे से एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र से गिरधारी लाल पुत्र माला राम निवासी गांव बाजवा जिला झुंझनू राजस्थान को लाखों रुपए का 408 ग्राम अफीम व करीब आठ किलोग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम व आम्र्ज एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी दीपक सहारण ने बताया कि पुलिस न केवल नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बल्कि सर्दी के मौसम में बेसहारा घूम रहे लोगों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कंबल, रोटी, कपड़ा व रात को रहने की उचित व्यवस्था करते हुए मानवता की भलाई में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा को अपराध एवं भय मुक्त वातावरण सुनिश्ति करने के लिए नशा तस्करों व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma