home page

लॉ स्टूडेंट की सरेआम गोली मारकर हत्या, भाई गंभीर

 | 
लॉ स्टूडेंट की सरेआम गोली मारकर हत्या, भाई गंभीर


बरेली, 19 जनवरी (हि.स.) । फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा बिलसंडी में सोमवार शाम किस्तों के लेनदेन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बेखौफ बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और तनावपूर्ण माहौल बन गया।

मृतक की पहचान 21 वर्षीय योगेश यादव के रूप में हुई है। वह अधिवक्ता मनोज यादव का छोटा भाई था और स्वयं भी लॉ की पढ़ाई कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार योगेश का कुछ लोगों से किस्तों के लेनदेन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। सोमवार शाम आरोपियों ने मौका पाकर उस पर गोलियां चला दीं। गोली लगते ही योगेश मौके पर गिर पड़ा। बीच-बचाव करने आए उसके भाई धीरेंद्र को भी गंभीर चोटें आईं।

परिजन घायल योगेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में आक्रोश फैल गया।

सूचना पर सीओ संदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। पुलिस के अनुसार परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज की जाएगी। घटना से वकील समुदाय में भी रोष है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार