home page

यमुनानगर: बल्लेवाला जोन में अवैध खनन पर प्रशासन ने की छापेमारी

 | 
यमुनानगर: बल्लेवाला जोन में अवैध खनन पर प्रशासन ने की छापेमारी


यमुनानगर, 16 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के बल्लेवाला जोन में प्रशासन ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ देर रात कार्रवाई करते हुए माइनिंग माफिया पर कड़ा शिकंजा कसा है। शिकायतों के मद्देनज़र प्रशासन ने अचानक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया, जिससे अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार के नेतृत्व में प्रतापनगर के तहसीलदार आनंद रावल, थाना प्रभारी प्रतापनगर गुरदयाल सिंह तथा डीसी कार्यालय के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बल्लेवाला क्षेत्र में गुरुवार की रात दबिश दी। जांच के दौरान खनन सामग्री से लदे 6 डंपरों को रोका गया, जो तय मानकों से अधिक भार लेकर परिवहन कर रहे थे।

प्रशासन ने मौके पर कार्रवाई करते हुए नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर चार डंपरों को सीज कर दिया, जबकि 2 डंपरों पर मोटर वाहन अधिनियम और खनन नियमों के तहत भारी जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार ओवरलोडिंग न केवल वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बल्लेवाला क्षेत्र में रात के समय अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों को आधार बनाकर यह लक्षित कार्रवाई की गई। उपायुक्त प्रीति पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के प्रति जिला प्रशासन ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार