मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का बिल पास करने की एवज में ग्यारह लाख की रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार
जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाडा-द्वितीय टीम ने सोमवार को केशव पोरवाल हॉस्पिटल भीलवाड़ा के मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज छीपा को ग्यारह लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह रिश्वत मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का बिल पास करने की एवज मांगी गई थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी भीलवाड़ा-द्वितीय को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके अस्पताल (श्री सिद्धी विनायक हॉस्पिटल भीलवाड़ा) के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के बिलों को नोटिस नहीं देने व अनियमितता सैटल करने व बिल पास करने की एवज में मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज छीपा रिश्वत मांगी जा रही है। जिसके बाद परिवादी को आरोपित डॉ पंकज छीपा के पास भेजकर नियमानुसार रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया गया तो आरोपित द्वारा 9.50 लाख रुपये डॉ कुलदीप (सीनियर डॉक्टर) के लिये एंव 1.50 लाख रुपये स्वयं के लिए रिश्वत की मांग की गई। जिस पर एसीबी भीलवाड़ा-द्वितीय पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज छीपा को मांग के अनुसरण में 2 लाख भारतीय चलन मुद्रा के असल नोट एवं 9 लाख के डमी नोट की रिश्वत राशि (कुल 11.00 लाख रुपये) लेते गिरफ्तार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

