बीएसएफ ने की तस्करी की कोशिश नाकाम, भारतीय दलाल धराये
उत्तर/दक्षिण दिनाजपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत रायगंज सेक्टर के जवानों ने अलग-अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा शराब जब्त की है। जबकि एक मामले में भारतीय दलाल को पकड़ा है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ ने पहली कार्रवाई करते हुए ज़िले के बॉर्डर इलाकों मंडलपारा और प्रिजपुर से कोडीन-बेस्ड कफ सिरप की 525 बोतलें और टैपेंटाडोल की दो हजार टैबलेट जब्त की है। वहीं, दूसरे करवाई में जवानों ने बॉर्डर गांव मित्रभाटी से एक भारतीय दलाल को शराब की बड़ी खेफ के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित का नाम दिनेश बर्मन (50) है। तलाशी के दौरान उसके पास से 29 बोतल शराब मिली, जिसे वह बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए कालियागंज थाने को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

