पेड़ से टकराई कार, युवक की मौके पर ही मौत

 | 

ऊना, 05 सितंबर (हि.स.)। टाहलीवाल-संतोखगढ़ मुख्य मार्ग पर ड्रीमलैंड मैरिज पैलस के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। जिसमें प्रदीप कुमार (19) पुत्र संत राम निवासी चंदपुर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची और आगामी कार्रवाई आरंभ की।

जानकारी के अनुसार मृतक सुबह सब्जी मंडी से आलू लेकर वापिस आ रहा है कि दो कुत्ते बीच सड़क मृतक की कार के सामने अचानक आ गए जिसके कारण चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे एक बड़े पॉपुलर के पेड़ से जा टकराई । यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार चालक प्रदीप कुमार की कार के अंदर ही दबकर मौत हो गई । इस भीषण हादसे में मृतक की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । बताया जाता है कि यह कार कुछ समय पहले ही खरीदी गई थी।

एसपी राकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दुर्घटना स्थान पर सड़क से गाड़ी को हटा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल