home page

नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश, महिला समेत दो गिरफ्तार

 | 

सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (हि.स)। छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को जबरन अपहरण करने की कोशिश के आरोप में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान माया घोष और अभिजीत सूत्रधार के रूप में हुई है। माया घोष गुलमा की रहने वाली है, जबकि अभिजीत सूत्रधार चंपासारी का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम श्री गुरु विद्या मंदिर स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद अपने परिवार के सदस्यों के आने का इंतजार स्कूल गेट पर कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार माया घोष और अभिजीत सूत्रधार वहां पहुंचे और पहले बच्ची से बातचीत शुरू की। इसके बाद घर छोड़ने के बहाने वे बच्ची को जबरन अपनी स्कूटी पर बैठाने की कोशिश करने लगे।

बच्ची की सूझबूझ और जागरूकता के चलते वह स्कूटी से उतर गई और जबरदस्ती बैठाने की कोशिश के दौरान जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे अपहरण की कोशिश का मामला सामने आ गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रधान नगर थाने को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले बच्ची को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। इसके बाद अपहरण की कोशिश के आरोप में महिला और युवक को हिरासत में ले लिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर नाबालिग छात्रा की मां ने प्रधान नगर थाने में रात को लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने माया घोष और अभिजीत सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार