नशा तस्करों से 7.51 ग्राम हैरोइन बरामद
सोलन, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला के अंतर्गत अर्की में पुलिस ने रविवार देर रात गश्त के दौरान सूचना के आधार पर एक कार सवार 3 लोगों के पास से 7.51 ग्राम हैरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया है ।
सूचना के आधार पर पुलिस थाना अर्की की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जघाना से नालागढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर खड़ी एक टैक्सी गाड़ी होंडा अमेज़ की घेराबंदी कर तलाशी ली गई ।
इस दौरान गाड़ी में बैठकर हैरोइन बेचने की फिराक में लगे तीन आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से कुल 7.51 ग्राम हैरोइन बरामद की गई ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष पाठक ( 35 ) पुत्र सतीश पाठक निवासी गाँव सानण, डाकखाना डुमेहर, तहसील अर्की, जिला सोलन, अक्षय कुमार ( 30 )पुत्र प्रताप सिंह निवासी गाँव बड़ेहन, तहसील अर्की, जिला सोलन तथा जितेन्द्र तंवर ( 43 ) पुत्र मस्त राम निवासी गाँव जमना, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है । तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । मामले में संलिप्त गाड़ी टैक्सी को भी जब्त करके पुलिस ने कब्जे में ले लिया है I गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

