दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। स्मैक तस्करी मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस
पर दस हजार रुपये का इनाम घाेषित है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की कोतवली मंगलौर में 27 फरवरी 24 को एनडीपीएस ज्ञान आलम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में ज्ञान आलम को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में अन्य आरोपित जावेद लगातार फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूर्व में संभावित स्थानों पर दबिश दी, परन्तु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। फरार चलने के दाैरान एसएसपी ने उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर आरोपित जावेद निवासी गांधीग्राम कोतवाली नगर देहरादून को धर दबोचा। पुलिस ने कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

