जींद : मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर पौने सात लाख ठगे
जींद, 17 जनवरी (हि.स.)। मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से छह लाख 75 हजार रुपये ठगने पर जुलाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए गांव पडाना निवासी अजय ने बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव कोहला निवासी नीरज ने उसे बताया कि उसकी मर्चेंट नेवी में अच्छी जान पहचान है। वह उसे नौकरी लगवा देगा। जिसके लिए उसने सात लाख 75 हजार रुपये की डिमांड की। नौ जून 2024 से 26 अगस्त 2024 तक आरोपित को छह लाख 75 हजार रुपये दे दिए गए। जिसके बाद आरोपित ने भटनागर कालोनी निवासी कुलजीत से मिलवाया। जिसके बाद नीरज ने साउदी कंपनी का इंपलॉयज एग्रीमेंट लैटर दिया। आरोपितों ने उसका नवी मुंबई में मेडिकल तथा कोर्स करवाया। जिसमें साउदी कपंनी के दो अथॉराइज व्यक्तियों ने भी आरोपितों का सहयोग किया। जब उसे नौकरी के दस्तावेज मिले तो वह दूसरी कंपनी के थे।
एक साल बीत जाने के बाद भी उसे नौकरी नही मिली। जब उसने रुपये वापस लेने के लिए नीरज से सपर्क साधा तो उसने तीन महिने का समय मांगा। बावजूद इसके आरोपित ने उसके रुपये वापस नही लौटाए। जब उसने रुपये लौटाने के लिए दबाव डाला तो आरोपितो राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
जुलाना थाना पुलिस ने अजय की शिकायत पर नीरज, कुलजीत तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी मुरारी लाल ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर लगभग सात लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

