home page

छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाला अध्यापक गिरफ्तार

 | 
छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाला अध्यापक गिरफ्तार


सोलन, 11 अप्रैल (हि.स.)। गुरु - शिष्य परम्परा को दागदार करते हुए जिला की तहसील अर्की के स्कूल शिक्षक ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की जिसकी शिकायत पुलिस में करने के उपरांत उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है । अर्की निवासी एक महिला ने पुलिस थाना अर्की में 10 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 14 वर्षीय बेटी ने उन्हें स्कूल के एक टीचर की गलत हरकतों के बारे में बताया ।

बच्ची ने कहा कि अध्यापक काफी समय से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था वह बार गलत तरीके से उसे छूता है । जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहती है । पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम ने केस दर्ज कर 39 वर्षीय आरोपी टीचर नागेश कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर केस की जांच में पुलिस जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा