home page

चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, प्रकरण दर्ज

 | 
चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, प्रकरण दर्ज


चित्तौड़गढ़, 15 दिसंबर (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सोमवार को हड़कंप मच गया। पुलिस ने कलक्ट्रेट कार्यालय को घेरते हुए सर्च अभियान चलाया। यहां टीमों ने उपकरणों की सहायता तलाशी अभियान चलाया। इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच में जुट गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरितासिंह ने बताया कि सोमवार को जिला कलक्टर की आईडी पर एक ईमेल प्राप्त हुआ था। इस ईमेल में चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी थी। इस पर जिला प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। इस सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी ऑफिस से जिला विशेष शाखा तथा उदयपुर मुख्यालय से आई बीडीएस एवं डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की। यहां सभी कक्ष की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे सभी ने राहत की सांस ली है। धमकी भरे ईमेल को लेकर कोतवाली थाने में एक प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ईमेल के आधार पर जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि प्रदेश में पहले भी अन्य जिलों के कलक्ट्रेट कार्यालय को उड़ाने के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। वहीं अब चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है।

बरता संयम हुई, गहनता से की जांच

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कलक्ट्रेट में उपकरणों से जांच की गई। कार्यालय भी चलते रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक बृजेश सिंह कोतवाल तुलसीराम सहित पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। जांच टीमों ने एक-एक कक्ष में जाकर उपकरणों की सहायता से जांच की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं इस जांच अभियान के शुरू होते ही कलेक्ट्रेट में सरकारी कर्मचारियों के बीच चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया। तलाशी अभियान के दौरान सभी को लगा कि मॉक ड्रिल चल रही है। लेकिन बाद में इस संबंध में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल