home page

चाेरी की माेटरसाइकिल समेत 4 आराेपित गिरफ्तार

 | 
चाेरी की माेटरसाइकिल समेत 4 आराेपित गिरफ्तार


फर्रुखाबाद 6 दिसंबर (हि.स.)। मऊ दरवाजा थाना पुलिस ने गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाले 4 शातिर आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों का पता लग रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने शनिवार काे बताया कि थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम झोनी नगला निवासी रोहित शाक्य, विशाल शाक्य, नियामतपुर सरैया निवासी सुधांशु सिंह चौहान और बाबरपुर निवासी शाहबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें ने

कुछ दिन पहले थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में एक बाइक लूटी थी। उसी दिन उन्होंने मोहम्मदाबाद रोड पर बाइक सवार के साथ लूटपाट कर उसकी बाइक को लूट लिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने छानबीन करते हुए इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

एएसपी ने बताया कि यह चारों गिरोह बनाकर लूटपाट करते हैं। इनको उन लोगों ने पहचाना है जिन लोगों की इन्होंने मोटरसाइकिल लूटी थी। गिरफ्तार आराेपित चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं। यह काफी दिन से लूटपाट करते हैं।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar