गौ तस्करी के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
मालदा, 14 दिसंबर (हि. स.)। जिले के हबीबपुर इलाके में गौ तस्करी की कोशिश के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान रुबेल (36) के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के चांपाइनवाबगंज जिले के अकैलपुर इलाके का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गौ तस्करी की योजना बना रहा था। संदिग्ध गतिविधि देखकर स्थानीय लोगों ने हबीबपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही रुबेल भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर अपने साथियों के साथ गौ तस्करी के इरादे से आया था। रविवार को आरोपित को मालदा जिला अदालत में पेश किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

