अवैध आग्नेयास्त्र के साथ युवक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 14 दिसंबर (हि. स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार देर रात अभियान चलाकर पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान टेंगे तामांग (24) के रूप में हुई है। वह दार्जिलिंग जिले के सोनादा स्थित जोरबंग्लो इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात माटीगाड़ा परिवहन नगर पार्किंग क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे टेंगे तामांग पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल और दो राउंड कारतूस बरामद हुआ। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि पिस्तौल और कारतूस इंडो-नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके से खरीदे थे। आरोपित के खिलाफ अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

