इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, मिलने आई युवती तो की छेड़छाड़
पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को लिया हिरासत में
शाजापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। मप्र के शाजापुुर जिले के अ. बड़ोदिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक उसे अपने साथ ले गया। वहां उससे छेड़छाड़ की कोशिश की। उसके पिता को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गया।
अवंतीपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने अपने पिता के साथ पुलिस चौकी में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता कक्षा 11वीं में पढ़ती है। करीब छह महीने पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम से मोल्टा मलोथर निवासी गजेंद्र परमार से हुई थी। दोनों के बीच इंस्टाग्राम चौट पर बातचीत होती थी। इस दौरान आरोपित ने चार दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे गजेंद्र ने पीड़िता को मिलने के लिए बदलपुर जोड़ पर बुलाया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता स्कूल जाने का बहाना बनाकर घर से बदलपुर जोड़ पहुंची, जहां गजेंद्र बाइक लेकर खड़ा था। गजेंद्र उसे पोचानेर ले गया। जहां वे दो-तीन घंटे बैठे रहे। बाद में जब पीड़िता ने गजेंद्र से उसे घर छोड़ने को कहा तो वह उसे बदलपुर जोड़ पर लाया और उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता ने अपना हाथ छुड़ाया। तभी उसके पिता ने उन्हें देख लिया। जैसे ही उसके पिता पास आने लगे गजेंद्र उन्हें देखकर भाग गया।
इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को पूरी घटना बताई और उनके साथ रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी पहुंची। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग पीड़िता से छेड़छाड़ के मामले में आरोपित गजेंद्र को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर

