home page

युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत,जांच में जुटी पुलिस

 | 
युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत,जांच में जुटी पुलिस


नवादा,17 जनवरी (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूनीपुर गांव के बधार में शुक्रवार देर रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान समीपवर्ती कुमारहुआ गांव निवासी मनोज यादव के रूप में हुई है।

शनिवार सुबह जब घटना की सूचना परिजनों तक पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज यादव शुक्रवार शाम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसे तलाशते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि रूनीपुर बधार में कुम्हरुआ गांव के रास्ते मे पल के पास उसका शव पड़ा हुआ है।

मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि युवक के शरीर पर चाकू के कई घाव थे, जिससे स्पष्ट है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। आंख निकाली गई थी तथा चेहरे को चाकू से गोदकर विकृत कर दिया गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार और अकबरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक हत्या में प्रयुक्त हथियार और आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि रूनीपुर गांव के इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। बताया जा रहा है कि मनोज यादव अक्सर शराब पीने के लिए इसी इलाके में आता-जाता था। ग्रामीणों का अनुमान है कि हत्या का संबंध शराब कारोबार से जुड़े विवाद या आपसी कहासुनी से हो सकता है, हालांकि वास्तविक कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गांव की महादलित टोला और आसपास के इलाकों में अवैध शराब का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। शराब कारोबारियों का जमावड़ा यहां आम बात हो गई है, जिससे आपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो ऐसी घटनाएं आगे भी होती रहेंगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन