आग्नेयास्त्र के साथ युवक गिरफ्तार
| Aug 29, 2025, 12:20 IST
सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (हि.स)। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम एमडी बप्पा (23) है। वह टिकियापाड़ा इलाके का निवासी बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एमडी बप्पा को पीएनटी कॉलोनी के सुनसान गली में घूमते देखा। संदेह होने पर बाद युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। पूछताछ के बाद जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

