किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

 | 
किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,05 अप्रैल (हि.स.)। साइबर थाना ने एक किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शिव शंकर राम (25) ने सुगौली थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी पर शादी का दबाव बनाया था। किशोरी के इनकार करने पर उसने पहले लड़की को बदनाम करने की धमकी दी और बाद में उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की मां ने मोतिहारी साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जहां साइबर पुलिस ने इस मामले में नए भारतीय न्याय संहिता के तहत सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर डीएसपी अभिनव पराशर के नेतृत्व में जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि जांच में आरोपी के मोबाइल फोन से कई अहम सबूत बरामद हुए हैं।जिसके बाद उक्त आरोपी पर कारवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार