home page

कानपुर देहात: दिनदहाड़े फायरिंग से थर्राया मंगलपुर, युवक को मारी गोली

 | 

कानपुर देहात, 19 जनवरी (हि.स.)। जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक के पैर में जा लगी। घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के तलुहापुर गांव में रहने वाले रितिक शुक्ला नाम के युवक पर हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली रितिक के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। दिनदहाड़े हुई इस गोलाबारी से बाजार और आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई और लोग अपनी दुकानें बंद कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि हमलावर बलियापुर गांव के रहने वाले हैं। घटना के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने घायल रितिक शुक्ला को तुरंत हवासपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। मंगलपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी