home page

तेज बाइक चलाने से मना करना पड़ा भारी, मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

 | 
तेज बाइक चलाने से मना करना पड़ा भारी, मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत


मीरजापुर, 21 जनवरी(हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के चेराकेपुरा गांव में तेज रफ्तार बाइक चलाने से मना करने पर हुई मारपीट की घटना बुधवार को हत्या में बदल गई। गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय रविचंद्र मौर्य पुत्र गोपीचंद मौर्य की लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह करीब आठ बजे मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और शोक के साथ आक्रोश का माहौल बन गया।

ग्रामीणों के अनुसार रविवार की शाम गांव में तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि इसके बाद तीन दर्जन से अधिक लोग एकजुट होकर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से रविचंद्र मौर्य और उनके परिजन पर टूट पड़े। हमले में रवि गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि उनकी पत्नी नीलम, भाई शिवचंद, गोपालदास, आदर्श, सौरभ, अमन, समर सिंह, इंदल कुमार और मोनू समेत कई लोग घायल हुए थे। आरोप है कि हमलावरों ने रवि का सिर दीवार से पटक दिया और धारदार हथियार से जानलेवा वार किए।

घटना के बाद आरोपियों के फरार होने और बरामदगी को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे। बुधवार को जांच के लिए पहुंचीं सीओ मंजरी राव के सामने मृतक के परिजनों और महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। सीओ ने उचित जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दीपक सोनकर, जग्गा यादव, रवि सोनकर, भोला सोनकर, राजू सोनकर, अभिषेक सोनकर, अंकित सोनकर, पंडा सोनकर, मोनू यादव, भीम साहनी सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ मंजरी राव ने बताया कि युवक की मौत के बाद मुकदमे की धाराएं बढ़ाकर बीएनएस की धारा 109(1) जोड़ दी गई है। चार नामजद आरोपितों को हिरासत में लिया जा चुका है, अन्य की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा