home page

यमुनानगर सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन हुआ सतर्क

 | 
यमुनानगर सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन हुआ सतर्क


यमुनानगर, 16 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिला सचिवालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिटी मजिस्ट्रेट (सीटीएम) की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए संदेश में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई। शुक्रवार को ईमेल मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए। एहतियातन लघु सचिवालय परिसर को खाली कराया गया और आम नागरिकों व कर्मचारियों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।

विशेष टीमों ने सचिवालय भवन के भीतर और आसपास व्यापक तलाशी अभियान चलाया। कार्यालय कक्षों, गलियारों, पार्किंग क्षेत्र और बाहरी परिसरों की सूक्ष्म जांच की गई, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह ईमेल शरारती तत्वों द्वारा भेजी गई अफवाह भी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। साइबर सेल को मेल की तकनीकी जांच सौंपी गई है, ताकि इसके स्रोत और प्रेषक की पहचान की जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। अधिकारियों के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता के साथ जांच प्रक्रिया में जुटी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार