बालू खदान में मिट्टी का टीला ढहने से श्रमिक की मौत
महोबा, 8 जनवरी (हि.स.)। बालू खदान में काम कर रहे श्रमिक की मंगलवार की देर रात मिट्टी का टीला ढहने से मौत हो गई। वहीं दूसरे श्रमिक की हालत नाजुक होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के स्योंडी मौजा में संचालित निजी बालू खदान में मंगलवार की रात में श्रमिक शेर सिंह (38)पुत्र भानु प्रताप अपने साथी दीप चंद्र (24) पुत्र मुन्ना लाल मिट्टी हटाने का काम कर रहे थे। जहां देर रात खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह गया। दोनों श्रमिक दब गए। हादसे के बाद आनन फानन में दोनों उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए। जहां डॉक्टर ने शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दूसरे घायल दीपचंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। बुधवार को पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी