महिला सहित दो बेटों को हैरोइन सहित किया गिरफ्तार
| Dec 5, 2025, 18:25 IST
सोलन, 05 दिसंबर (हि.स.)। शहर के मुख्य बाजार से शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर माँ सहित दो बेटों के कब्जे से 26 ग्राम हैरोइन बरामद की है ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के बीचों बीच सड़क पर दुकान लगाकर सामान बेचने वाली महिला को उसके दो बेटों सहित हैरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने इनके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और शनिवार को इन्हें अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

