पति-पत्नी विवाद के बाद महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार को महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
महोली गांव के रहने वाले महेश प्रजापति चाट का ठेला लगाता है। परिवार में पत्नी सोनी प्रजापति (35) और बेटा अनिकेत है। बीती दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर मारपीट जिससे महिला के सिर पर गम्भीर चोट आ गयी थी। अगले दिन महेश पत्नी सोनी को रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि मोबाइल फोन को लेकर उसके माता-पिता के बीच अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को भी मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसके पिता ने मां के साथ मारपीट की। इस दौरान मां के सिर में चोट भी लगी थी। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने फरार हो चुके पति महेश प्रजापति पर हत्या का आरोप लगाया है।
महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मृतका के परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

