मेरठ में दहेज को लेकर पत्नी को पिलाया तेजाब, हालत गंभीर
मेरठ, 04 सितम्बर (हि.स.)। लोहियानगर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने अपनी पत्नी को तेजाब पिला दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है।
हापुड़ निवासी चांद मोहम्मद की बहन फरजाना का निकाह सात अप्रैल 2024 को तैय्यब पुत्र मोमीन निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना लोहिया नगर मेरठ के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही फरजाना को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। 15 अगस्त को फरजाना के पति तैय्यब, ससुर मोमीन, सास शबनम, जेठ शेरखान ने उसे कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। तेजाब के कारण फरजाना की आवाज जा चुकी है।
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गुरुवार को वह इसकी शिकायत एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी