home page

लिव इन रिलेशन में रह रही विधवा की हत्या कर प्रेमी फरार

 | 
लिव इन रिलेशन में रह रही विधवा की हत्या कर प्रेमी फरार


गाजियाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र स्थित इलायचीपुर में लिव इन रिलेशन में रह रही एक 40 वर्षीय विधवा महिला की हत्या कर दी गयी। गुरुवार को महिला की लाश मकान के कमरे में मिली। उसकी हत्या का आरोप उसके ही प्रेमी पेंटर पर लगा है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान कृष्णा देवी के रूप में हुईं हैं। गुरुवार को डायल-112 के माध्यम से थाना ट्रॉनिका सिटी पर एक सूचना प्राप्त हुई कि सिग्नेचर सिटी चौकी अंतर्गत इलायचीपुर क्षेत्र स्थित एक मकान में महिला का शव पड़ा हुआ है। महिला के शव से बदबू आ रही थी। सूचना पर तत्काल थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि आफताब के मकान में पेंटर फैजुल उर्फ इमरान किराए पर रहता है जो पेंटर था। उससे मिलने के लिए अक्सर कृष्णा देवी मकान में आती थी।

यह महिला दिल्ली की निवासी थी और उसके पति की मौत हो चुकी है। तीन साल पहले उसने अपने बेटे पर मारपीट की शिकायत दिल्ली के हर्ष विहार थाने में दर्ज कराई थी। उसने खुद को विधवा बताया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के खुलासे के लिए दाे टीमों का गठन किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली