जींद : पैसों के लेनदेन में व्यक्ति ने की आत्महत्या
जींद, 23 जून (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा खंड के गांव खेड़ी तलोडा में भैंस खरीद के बाद बकाया बचे 40 हजार रुपयों के लिए रास्ता रोक कर ट्राली खड़ी करवा ली तो व्यक्ति ने बेइज्जती महसूस करते हुए सल्फास की गोलियां खा आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा और इसमें ट्रॉली छीनने, ज्यादा ब्याज लगाने, जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेड़ी तलोडा निवासी बाला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2002 में विनोद के साथ हुई थी। उसके दो बेटे व एक बेटी है। बाला ने बताया कि उसके पति ने जामनी निवासी नसीब से तीन-चार महीने पहले एक लाख रुपये में भैंस खरीदी थी। 60 हजार रुपये तो नसीब को दे दिए थे, 40 हजार रुपये बाकी बचे थे। नसीब उनके घर आकर रुपयों को लेकर धमकी दे रहा था। रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब उसके पति का फोन आया और उसने बताया कि नसीब ने रास्ते में उसकी ट्राली खड़ी करवा ली है और कह रहा है कि 40 हजार रुपये दे जा और ट्रॉली ले जा। उसका पति इस बात से बेइज्जती महसूस कर गया और नसीब से प्रताडि़त होकर उसने सल्फास की गोली खा ली।
इससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। बाला देवी ने कहा कि नसीब की प्रताडऩा और तानों तथा रास्ता रोक ट्राली खड़ी करवाने से आहत होकर ही उसके पति ने आत्महत्या का कदम उठाया है। उसके पति ने मरने से पहले डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें प्रताडऩा के आरोप लगाए गए हैं। सोमवार को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बाला देवी की शिकायत पर नसीब के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

