हाई रिस्क ऑपरेशन में अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की किआ सेल्टोस बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल कई महंगे वाहनों की चोरी में किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान आरोपितों ने पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, तकनीकी और मैदानी निगरानी के दौरान पता चला कि एक सफेद किआ सेल्टोस वाहन, जिस पर फर्जी/डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगी थी, जिले में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों की चोरी में शामिल है। यह वाहन रात के समय अक्सर विवेक विहार आईटीआई अंडरपास के पास देखा जा रहा था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एएटीएस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। इंस्पेक्टर मुकेश के नेतृत्व में बीती रात वाहन को रोक लिया और तीनों आरोपितों को दबोच लिया। वहीं वाहन रोके जाने के दौरान चालक मशरूर ने भागने के लिए पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की। विवेक विहार आईटीआई अंडरपास के पास गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी गई, जिससे हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल मनीष उछलकर फुटपाथ की ओर जा गिरे और घायल हो गए। फरार होने की कोशिश में आरोपितों ने सार्वजनिक वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ गई। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल कराया गया। जोखिम के बावजूद पुलिस टीम ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए तीनों आरोपितों को काबू में कर लिया। जांच में सामने आया कि बरामद किआ सेल्टोस 2 सितंबर 2025 को मुखर्जी नगर इलाके से चोरी हुई थी। आरोपित इसी वाहन का इस्तेमाल कर अलग-अलग जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुल्तानपुर उप्र निवासी मशरूर (56) आसिफ (42) और अकील (40) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई वाहन चोरी के संगठित नेटवर्क पर करारा प्रहार है और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

