home page

मुरादाबाद में मिले कंकाल का होगा अब डीएनए टेस्ट, फिरोज जहां की बेटी का लिया ब्लड सैंपल

 | 
मुरादाबाद में मिले कंकाल का होगा अब डीएनए टेस्ट, फिरोज जहां की बेटी का लिया ब्लड सैंपल


मैनाठेर थाना क्षेत्र में लापता फिरोज जहां का कंकाल होने की आशंका

मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के मसेबी रसूलपुर में सात नवंबर को गन्ने के खेत से मिला महिला का कंकाल लापता फिरोज जहां का हो सकता है। यह संदेह फिरोज जहां के पति ने शाहिद हुसैन का है। साथ ही दो लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कंकाल का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की।

गुरुवार को पुलिस ने फिरोज जहां की बेटी का ब्लड सैंपल लिया, जिसे पोस्टमार्टम के दौरान मिले सैंपल से मिलान के लिए विधि विज्ञान प्रयोग शाला भेज दिया है। सात नवंबर को मसेबी रसूलपुर में गन्ने के खेत में ईख की छिलाई के बाद खेत स्वामी को महिला की खोपड़ी, बाल और हाथ-पैर के अवशेष दिखाई दिए थे। सूचना पर पुलिस देहात आकाश कुमार मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने गड्ढा खोदने के बाद आस-पास खेतों में अन्य अवशेष तलाशते हुए कंकाल का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल सुरक्षित रखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल